Anushka Sharma Sale: अनुष्का शर्मा सेल में बेच रही हैं अपने मैटरनिटी वीयर्स, क्या आप खरीदना चाहते हैं अनुष्का की ये प्रेग्नेंसी ड्रेसेस

<p style="text-align: justify;"><strong>Anushka Sharma Maternity Wears Sale:</strong> बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में हैं. वहीं अब अनुष्का शर्मा ने एक बड़ा ऐलान किया है. अनु्ष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके मैटरनिटी वियर्स और लुक खूब सुर्खियों में रहे थे. ऐसे में अनुष्का ने अब इन्हें सेल पर बेचने का फैसला किया है. दरअसल, ऐसे अनुष्का ने मातृ स्वास्थ के लिए किया है. ये तो सभी जानते हैं कि अनुष्का को पर्यवरण से कितना लगाव है. अक्सर ही वो पर्यवरण को सुरक्षित रखने की अपील करती दिखाई देती हैं इसके साथ ही अपना अधितर समय भी पर्यवरण के बीच ही गुजारना पसंद करती हैं. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अनुष्का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक सेल के जरिए अपने मैटरनिटी पीस को बेचने की शुरूआत कर रही हैं. इस सेल से जमा होने वाली रकम को अनुष्का स्नेहा नाम की एक फाउंडेशन के माध्यम से मातृ स्वास्थ्य का समर्थन करेंगी. अनुष्का ने जो पीस साझा किए हैं, वे 2.5 लाख लीटर से अधिक पानी बचाने में योगदान देंगे.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://www.instagram.com/p/CQsStFAhKkl/[/insta]</p> <p style="text-align: justify;">ई टाइम्स से बातचीत के दौरान अनुष्का शर्मा ने इस बारे में बताया कि उन्हें ऐसा करने का आइडिया प्रेग्नेंसी के दौरान ही आया था. उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे हम में से प्रत्येक दयालु जीवन जी सकता है. कपड़ो को वापस सर्कुलर फैशन सिस्टम में शेयर करके और खरीदारी से पहले, पर्यावरण पर हमारा बहुत बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है."</p> <p style="text-align: justify;">अनुष्का शर्मा ने आगे कहा, "अपनी गर्भावस्था के दौरान, मुझे लगा कि हमारे जीवन का यह फेज सर्कुलर इकोनॉमी में भाग लेने के लिए विशिष्ट रूप से उपयुक्त है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि हम इस पारिस्थितिकी तंत्र को एक साथ शुरू कर सकते हैं."&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वह कहती हैं, "उदाहरण के लिए, अगर शहरी भारत में सिर्फ 1 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने न्यू फैशन मातृत्व कपड़ों का एक पीस खरीदा है, तो हर साल हम रूढ़िवादी रूप से बचत कर सकते हैं एक व्यक्ति 200 से अधिक वर्षों में जितना पानी पीता है! यह एक ऐसा तरीका है जिससे प्रत्येक व्यक्ति का एक छोटा सा कार्य वास्तविक अंतर ला सकता है"</p>

from bollywood https://ift.tt/2TgGIfw

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post