Heena Panchal Arrested: रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, हिना पांचाल समेत इन 6 अभिनेत्रियों की हुई गिरफ्तारी

<p>बिग बॉस मराठी फेम और एक्ट्रेस हिना पंचाल हाल ही में महाराष्ट्र के इगतपुरी से गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र की नासिक पुलिस ने एक रेव पार्टी में छापा मारने के बाद हिना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हिना समेत कई लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया था. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने भी ड्रग्स का यूज किया था. &nbsp;हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है.&nbsp;</p> <p>पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हिना सहित कई लोगों को &nbsp;रविवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा, इस सवाल पर कि क्या एक्ट्रेस ने गिरफ्तारी के समय ड्रग्स का सेवन किया है, नासिक ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ने बिना ब्योरा दिए कहा कि अभिनेत्री और अन्य आरोपियों के ब्लड सैंपस ले लिए गए हैं और हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.</p> <p>इसके अलावा, उन्होंने कंफर्म किया कि रेव पार्टी में कोई अन्य बड़ा सेलेब्स नहीं था और जो अन्य गिरफ्तार किए गए हैं वे छोटे कलाकार थे. नासिक पुलिस को बॉलीवुड के हाई-प्रोफाइल लोगों के एक ग्रुप के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि एक बंगले में रेव पार्टी होने वाली है. पुलिस ने वीकेंड की देर रात पुलिस ने छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार कर लिया.</p> <p><strong>22 गिरफ्तार लोगों में 12 महिला</strong></p> <p>इससे पहले, एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में, नासिक ग्रामीण पुलिस के एसपी ने कहा, "पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी हिल स्टेशन स्थित एक बंगले में एक कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद 12 महिलाओं सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कई तरह के ड्रग्स जब्त किए है."</p> <p><strong>5-6 बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस</strong></p> <p>एसपी ने आगे कहा,"सभी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि 12 महिलाओं में 5-6 महिलाएं बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस हैं."</p> <p><strong>कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं हिना</strong></p> <p>&nbsp;वैसे एक्ट्रेस की बात करें तो हिना पांचाल मराठी और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 'लाइफ में ट्विस्ट है', 'बाबूजी एक टिकट बंबई' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 'बिग बॉस मराठी' के दूसरे सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर हिस्सा लिया था.</p> <p class="article-title ">ये भी पढ़ें-</p> <p class="article-title "><strong><a href="https://ift.tt/3A6ZTZL Singh Birthday: बचपन से ही दूरदर्शन पर प्रोग्राम करती थी उपासना सिंह, बेहद दिलचस्प है 'टीवी की बुआ' का फिल्मी सफर</a></strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/do-you-remember-shah-rukh-khan-s-kal-ho-naa-ho-co-star-athit-naik-1933014">&lsquo;कल हो ना हो&rsquo; में SRK के साथ दिखने वाले Athit Naik ने छोड़ी एक्टिंग, जानिए अब क्या कर रहे हैं</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/3joRT0r

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post