जब Priyanka Chopra के साथ उड़ी थीं Akshay Kumar के अफेयर की खबर, Twinkle Khanna ने उठाया था ये स्टेप!

<p>Priyanka Chopra Akshay Kumar Affair: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि नजदीकियों के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय प्रियंका और अक्षय एक-दूसरे के काफी करीब चले गए थे. कहते हैं कि साल 2003 में आई फिल्म &lsquo;अंदाज़&rsquo; की शूटिंग के दौरान प्रियंका और अक्षय के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. वहीं साल, 2004 में आई फिल्म &lsquo;ऐतराज़&rsquo; में भी इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को देखने देखने को मिली थी. ख़बरों की मानें तो यही वो समय था जब फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की ख़बरों ने रफ़्तार पकड़ ली थी.</p> <p>एक और जहां बड़े पर्दे पर इनकी जोड़ी हिट थी वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्सनल लाइफ में भी ये दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. बहरहाल, इसी बीच यह खबर अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना तक पहुंचीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद खिलाड़ी कुमार के घर पर जमकर हंगामा हुआ था. ख़बरों की मानें तो ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को कसम खिलाई कि वे आज के बाद कभी भी प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/tTPysid" width="730" height="540" /></p> <p>आपको बता दें कि इसके बाद साल 2005 में आई फिल्म &nbsp;&lsquo;वक्त : रेस अगेंस्ट टाइम&rsquo; में अक्षय कुमार आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आए थे. इस बीच एक बार जब अक्षय कुमार चर्चित चैट शो &lsquo;आप की अदालत&rsquo; में नज़र आए थे तब एक्टर से प्रियंका के साथ काम करने को लेकर सवाल पूछा गया था.&nbsp;</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/peCqSat" width="730" height="540" /><br />&nbsp;<br />इस सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने कहा था कि, &lsquo;ऐसा नहीं है कि मैं प्रियंका के साथ काम नहीं करना चाहता, भविष्य में यदि कोई संभावना बनती है तो ज़रूर मैं उनके साथ काम करूंगा&rsquo;. आपको बता दें कि प्रियंका का नाम शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) से लेकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) तक के साथ जुड़ चुका है.</p> <p><a title="Katrina Kaif को स्कर्ट में देखकर जब गुस्सा हो गए थे Salman Khan, कही थी ये बात!" href="https://ift.tt/rI7RoCL" target="">Katrina Kaif को स्कर्ट में देखकर जब गुस्सा हो गए थे Salman Khan, कही थी ये बात!</a></p> <p><strong><a title="National Film Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छाई सूर्या की 'Soorarai Pottru', अकेले ही जीते इतने अवॉर्ड" href="https://ift.tt/ErQYfhH" target="_blank" rel="nofollow noopener">National Film Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छाई सूर्या की 'Soorarai Pottru', अकेले ही जीते इतने अवॉर्ड</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/GXLyETo

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post