कैसे मिली थी यामी गौतम को ‘विक्की डोनर’? एक्ट्रेस ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

<p style="text-align: justify;">Yami Gautam On Vicky Donar: यामी गौतम आज न केवल बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं बल्कि वे उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं जो बिना हीरो के भी फिल्म को हिट करा सकती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं यामी को उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर कैसे मिली थी? एक्ट्रेस ने खुद इसका खुलासा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यामी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी पर की बात</strong><br />दरअसल एएनआई से बात करते हुए यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी पर भी चर्चा की और बताया कि कैसे "ट्रू सेटिसफेक्शन" हासिल करना मुश्किल है. यामी ने कहा, "संतुष्टि, मुझे नहीं लगता कि आपको कभी ऐसा महसूस होगी कि आपने इसे हासिल कर लिया है. अगर आप एक लक्ष्य निर्धारित करते हैं और जब आप उस तक पहुंचते हैं, तो ऐसा महसूस होता है, 'ओह, मैं यह चाहती थी, लेकिन अब यह ठीक है. शायद 10 साल पहले लक्ष्य कुछ और था. अब मैं यहां हूं, और अब लक्ष्य अलग है. मैं शायद अपने लक्ष्य को शब्दों में नहीं बता पाऊंगी क्योंकि मेरी मानसिकता में ऐसा कुछ नहीं है जो कहता हो कि मैं इस तरह से या इन लोगों के साथ एक फिल्म बनाना चाहती हूं, जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट पढ़ती हूं, तो मेरा नजरिया हमेशा यही होता है कि कोई मुझे पहली बार स्क्रिप्ट ऑफर कर रहा है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यामी को कैसे मिली थी विक्की डोनर?</strong> <br />इसके बाद यामी ने ये खुलासा किया कि कैसे उन्हें उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म विकी डोनर मिली थी. यामी ने बताया कि उन्हें विक्की डोनर में रोल एक ऑडिशन के जरिये मिली था. यामी ने कहा, "ऑडिशन जोगी जी, हमारे कास्टिंग डायरेक्टर, ने मुझे एक अन्य फिल्म के लिए ऑडिशन के लिए बुलाया था. लेकिन किसी कारण से, मैं वह ऑडिशन नहीं दे सका. यह काम नहीं कर सका. फिर उन्होंने कहा कि वह फिल्म नहीं चलेगी, लेकिन एक और फिल्म है. मैंने पूछा, 'ठीक है, जोगी जी, यह फिल्म किस बारे में है? कॉन्सेप्ट क्या है?' तो, उन्होंने कुछ लाइन्स के साथ एक छोटा सा ऑडिशन तैयार किया और मुझसे पूछा, 'क्या आप यह कर सकते हैं?' मैंने कहा, 'बेशक, मुझे यह करना अच्छा लगेगा. विकी डोनर के बारे में कुछ ऐसा था जिसने मुझे इस फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया था.''</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/tjX7IYH" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस पर बेस्ड थी विक्की डोनर?&nbsp;</strong><br />स्पर्म डोनेशन और इनफर्टिलिटी पर बेस्ड, 2012 की रिलीज़ विकी डोनर को इसके कंटेंट और उन मुद्दों के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए सराहना मिली, जिन्हें पहले 'वर्जित' माना जाता था. ये फिल्म आयुष्मान खुराना की बॉलीवुड डेब्यू भी थी, जिसका निर्देशन शूजीत सरकार ने किया था और इसे जॉन अब्राहम ने प्रोड्यूस किया था.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://ift.tt/2GwNRch Review: 93 मिनट की ये फिल्म सीट से हिलने नहीं देगी, इसे 'तुम्बाड' बनाइए लेकिन पहली ही रिलीज में, री रिलीज में नहीं</strong></a></p>

from Aadar Jain Haldi: हल्दी के रंग में डूबे आदर जैन, भाभी ने देवर के लिए की घड़ा-घरौली, देखें फोटोज https://ift.tt/EYQj1vb

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post